13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी क्षेत्र में सात घंटे बिजली गुल रही.

वरीय संवाददाता, धनबाद. डीवीसी के गोधर-वन एवं टू लाइन का मेंटेनेंस के कारण बैंक मोड़, हीरापुर, धैया एवं सरायढेला क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह में पांच घंटे एवं शाम को तय शेडिंग के समय दो घंटे यानी कुल सात घंटे बिजली गुल रही. डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि बहुत दिनों […]

वरीय संवाददाता, धनबाद. डीवीसी के गोधर-वन एवं टू लाइन का मेंटेनेंस के कारण बैंक मोड़, हीरापुर, धैया एवं सरायढेला क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह में पांच घंटे एवं शाम को तय शेडिंग के समय दो घंटे यानी कुल सात घंटे बिजली गुल रही. डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि बहुत दिनों से इस लाइन का मेंटेनेंस नहीं हुआ था, इसलिए आज कराया गया. सुबह नौ बजे से डेढ़ बजे तक शटडाउन लिया गया था और शाम को पांच से सात बजे तक इन क्षेत्रों में शेडिंग की गयी थी. चार घंटे की शेडिंग अभी रहेगी इधर, डीवीसी मैथन के मुख्य अभियंता (सीएलडी) बीएन पान ने कहा कि अभी चार घंटे की शेडिंग होती रहेगी. जब तक ऊपर से कोई निर्देश नहीं आता. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार से बकाया को लेकर एग्रीमेंट की प्रक्रिया चल रही है. वह जब तक वह पूरा नहीं होता, चार घंटे की शेडिंग होती रहेगी. इधर पुटकी के एसइ श्री रस्तोगी ने भी कहा कि अभी तक उनके यहां भी कोई निर्देश नहीं आया है. अभी चार घंटे की शेडिंग पूर्व की भांति चलती रहेगी. 20 जनवरी को होगा करार इधर, ऊर्जा विभाग के प्रबंध निदेशक (ट्रांसमिशन) सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि डीवीसी को पैसे मिलने के बाद वह बिजली कटौती नहीं करेगा. 20 जनवरी को करार होगा. उसके बाद ही बिजली कटौती खत्म होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इस बीच ऊर्जा सचिव ने भी दिल्ली में बैठक बुलायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें