धनबाद: रांची के साथ धनबाद से भी ए टू जेड का पत्ता साफ होगा. इसकी जगह नयी कंपनी को काम दिया जायेगा. रांची में ए टू जेड को नोटिस दे दिया गया है. धनबाद नगर निगम बोर्ड अगर अनुशंसा करती है तो यहां से भी ए टू जेड को हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी. डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने बताया कि बुधवार को वे नगर विकास सचिव अरुण कुमार सिंह से रांची में मिले.
तीन मुद्दों पर चर्चा की. ए टू जेड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया. कहा कि धनबाद में ए टू जेड की कार्यप्रणाली ठीक नहीं है. डिप्टी मेयर के मुताबिक नगर विकास सचिव ने बताया कि रांची नगर निगम बोर्ड ने ए टू जेड को हटाने की अनुशंसा की है.
इस आधार पर कंपनी को नोटिस दे दिया गया है. अगर धनबाद में भी ए टू जेड की कार्यप्रणाली ठीक नहीं है तो बोर्ड की बैठक में हटाने का प्रस्ताव पारित करें. कंपनी के साथ जो टर्म व कंडीशन है, उसको देखते हुए उसकी कमियों के बारे में जिक्र करते हुए एक माह का नोटिस दें और इसकी सूचना मुख्यालय को दें. ए टू जेड को हटा कर दूसरी कंपनी को काम दिया जायेगा. डिप्टी मेयर ने स्थायी प्रशासक की मांग की.
इस पर सचिव श्री सिंह ने कहा कि स्थायी प्रशासक के लिए कार्मिक विभाग को लिखा गया है. कार्मिक विभाग से अनुमति मिलते ही स्थायी प्रशासक की नियुक्ति कर दी जायेगी. 13 वें वित्त आयोग के पैसे का मामला भी डिप्टी मेयर श्री सिंह ने उठाया. इस पर सचिव श्री सिंह ने कहा कि इस माह पैसा रिलीज कर दिया जायेगा.