भागने के क्रम में उन्होंने एक अपराधी को पीछे से पकड़ लिया. लेकिन गेट के पास पहरेदारी कर रहे अन्य डकैतों ने पीछे से उनके सिर पर किसी हथियार से हमला कर दिया. पकड़ ढीली पड़ गयी और अपने साथ को छुड़ा सभी डकैत चहारदीवारी तड़प कर भाग निकले. लेकिन उनका बैग छूट गया. अपराधियों की संख्या 8-10 थी. सभी का मुंह मंकी टोपी से ढका हुआ था. वे इशारे में बात कर रहे थे. अपराधियों द्वारा छोड़े गए बैग से चाकू, छोटा सब्बल, छेनी, पिलास,चिलम आदि सामान बरामद हुए. घटना की सूचना मिलते ही पुटकी पुलिस पहुंची और छानबीन की. अपराधियों से भिड़ंत एवं हल्ला सुनकर बगल रूम में सो रही श्री चौधरी की विवाहित पुत्री भी दरवाजा खोल बाहर निकली. अपराधियों ने उसे भी अपने कब्जे में कर लिया था. हालांकि उसके दुधमुंहे बच्चे के रोने पर अपराधियों ने उसे छोड़ दिया.
Advertisement
चौधरी दंपति की दिलेरी से भागे डकैत
पुटकी: पुटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सियालगुदरी बस्ती में बुधवार की रात सवा एक बजे 57 वर्षीय जयप्रकाश सिंह चौधरी उर्फ सूचि चौधरी (सीनियर इलेक्ट्रिक लोको पायलट, धनबाद) के घर डकैतों को मुंह की खानी पड़ी और उन्हें खाली हाथ भागना पड़ा. डकैतों ने अंदर से कुंडी बंद दरवाजा को झटका देकर तोड़ डाला और एक […]
पुटकी: पुटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सियालगुदरी बस्ती में बुधवार की रात सवा एक बजे 57 वर्षीय जयप्रकाश सिंह चौधरी उर्फ सूचि चौधरी (सीनियर इलेक्ट्रिक लोको पायलट, धनबाद) के घर डकैतों को मुंह की खानी पड़ी और उन्हें खाली हाथ भागना पड़ा. डकैतों ने अंदर से कुंडी बंद दरवाजा को झटका देकर तोड़ डाला और एक साथ चार अपराधी अंदर घुसे. दरवाजा टूटने की आवाज से गृहस्वामी चौधरी एवं उनकी पत्नी माया चौधरी जाग गये. दोनों अपराधियों से भिड़ गये. गृहस्वामी ने बताया कि चारों अपराधी बैग टांगे हुए थे.
खोजी कुत्ता मंगाया गया
डकैतों का पता लगाने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ता मंगाया. बीसीसीएल कोयला नगर सीआइएसएफ कैंप से आया खोजी कुत्ता अपराधियों द्वारा छोड़े गए औजार एवं जांघिया को सूंघने के पश्चात श्री चौधरी के घर से तीन सौ मीटर दूर धनबाद-बोकारो मुख्य सड़क तक आकर रुक गया. इस दौरान खोजी कुत्ता के पीछे-पीछे पुलिस अधिकारी व अन्य लोग भी वहां पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement