11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचरा निष्पादन को लेकर दाग ने किया सर्वे

धनबाद: पुराना बाजार पानी टंकी क्षेत्र में मंगलवार को सामाजिक संस्था धनबाद एक्शन ग्रुप (दाग) ने धनबाद में कचरा निष्पादन को लेकर लगभग सौ लोगों का सर्वे किया. सर्वे का विश्लेषण पुणो से आये हर्ष प्रताप व ऋषभ मनस्वी ने किया. मॉनीटरिंग दाग की प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ लीना सिंह ने की. सर्वे में डॉ एनके […]

धनबाद: पुराना बाजार पानी टंकी क्षेत्र में मंगलवार को सामाजिक संस्था धनबाद एक्शन ग्रुप (दाग) ने धनबाद में कचरा निष्पादन को लेकर लगभग सौ लोगों का सर्वे किया. सर्वे का विश्लेषण पुणो से आये हर्ष प्रताप व ऋषभ मनस्वी ने किया. मॉनीटरिंग दाग की प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ लीना सिंह ने की. सर्वे में डॉ एनके सिंह भी मौजूद थे.

सर्वे में पता चला कि धनबाद में कचरा निष्पादन की व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप है. ज्यादातर कचरा शहरी व रिहायशी क्षेत्रों में ही फेंका जा रहा है. छह प्रश्नों के साथ किये गये सर्वे में 90 प्रतिशत दुकानदारों ने कहा कि वे डस्टबीन का प्रयोग नहीं करते हैं. 95 प्रतिशत सड़क के आसपास ही कचरा फेंकते हैं. 80 प्रतिशत को पता नहीं कि कचरा उठाने वाली संस्थाएं कहां पर उसका निष्पादन करती हैं. केवल पांच प्रतिशत लोग ही स्वच्छता मिशन को लेकर जागरूक हैं. सौ प्रतिशत लोग मौजूदा साफ-सफाई की व्यवस्था से नाराज हैं. केवल दस प्रतिशत लोगों को ही पता है कि घरेलू कचरे व दफ्तर के कचरे को अलग-अलग फेंकना चाहिए.

दाग ने बांटे 20 डस्टबीन : सर्वे के दौरान डॉ लीना सिंह व डॉ एनके सिंह ने ठेला-खोमचा लगाने वाले दुकानदारों के बीच 20 डस्टबीन बांटे. मौके पर दाग के अध्यक्ष अजय लाल, सचिव रमेश गांधी व प्रवक्ता अजीत कुमार,भगवान, मिहिर, विजय, धीरज, रवि श्रीवास्तव, पुराना बाजार चेंबर के सदस्य शकील, मो शोहराब, मो खुर्शीद, जमाल, इसराइल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें