बरवाअड्डा: बरवाअड्डा से औरंगाबाद तक सिक्स लेन सड़क को लेकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के साथ ही विरोध होना भी शुरू हो गया है. दुर्गा मंदिर बरवाअड्डा प्रांगण में बुधवार को पंसस गणोश चौरसिया की अध्यक्षता में बैठक हुई.
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक फूलचंद मंडल ने कहा कि जमीन अधिग्रहण में घनी आबादी वाले जगहों पर एनएच कम-से-कम जमीन ले, जिससे लोगों को दिक्कत ना हो. वहीं मुआवजे का भुगतान वर्तमान दर से हो. उन्होंने बड़ाजमुआ एवं दामकाड़ा बरवामें पार्किग स्थल के चयन का भी विरोध किया.
बैठक को मुरली महतो, नागऋषि रमन, फणिभूषण मंडल, निमाई चंद्र मंडल, गोपाल महतो, वकील महतो, सुरेश महतो, ज्ञान चंद्र मंडल, सुधीर मंडल, भगवान दास विश्वकर्मा, ध्रुवलाल महतो समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.