नोट : फोटो भी संल्गन है़-हॉल्ट निर्माण स्थल पर है विवाद-आइबीएच मैदान में बैठक कर ग्रामीणों ने जताया विरोधतोपचांची. ग्रैंड कार्ड सेक्शन पर गोमो-मतारी स्टेशनों के बीच रामाकुंडा हॉल्ट के निर्माण स्थल को लेकर विवाद शुरू हो गया है. पिछले 20 सालों से लड़ाई लड़ रहे आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों ने मंगलवार को आइबीएच मैदान में बैठक कर निर्माण स्थल का विरोध किया और इसे रेलवे की दोहरी नीति बतायी. झारखंड एकता विकास मंच के बैनर तले सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस स्थान पर हॉल्ट निर्माण की लड़ाई लड़ी गयी, वह गोमो और मतारी के मध्य स्थित है. उस स्थान पर हॉल्ट न बनाकर दूसरे स्थान पर बना दिया गया है़ ग्रामीणों ने कहा कि आंदोलन के दौरान दर्जनों लोगों पर स्थानीय थाना, आरपीएफ आदि में प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसे निरस्त नहीं किया गया़ सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने 29 जुलाई, 2013 को आइबीएच की बगल में हॉल्ट का शिलान्यास किया था, लेकिन सारे नियम ताक पर रखकर काम हो रहा है. लोगों ने बताया कि निर्माण स्थल पर बरसात के दिनों में यात्री नहीं पहुंच पायेंगे. अन्य दिनों में भी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा़ मौके पर कुतुबुद्दीन अंसारी, नारायण साव, गौरचंद महतो, धनीराम महतो आदि उपस्थित थे़11 फरवरी को होनी है सुनवाईनिर्माण स्थल को बदलने पर 16 दिसंबर, 2013 को सुरेंद्र सिंह ने हाई कोर्ट में पीआइएल दायर किया. इसमें रेल जीएम हाजीपुर, सीसीएम हाजीपुर, डीआरएम धनबाद, डिवीजनल इंजीनियर धनबाद, सांसद रवींद्र कुमार पांडेय को भी पार्टी बनाया गया है़ इस पर 11 फरवरी को सुनवाई होनी है.
BREAKING NEWS
गरमाने लगा है रामाकुंडा हॉल्ट निर्माण का मुद्दा
नोट : फोटो भी संल्गन है़-हॉल्ट निर्माण स्थल पर है विवाद-आइबीएच मैदान में बैठक कर ग्रामीणों ने जताया विरोधतोपचांची. ग्रैंड कार्ड सेक्शन पर गोमो-मतारी स्टेशनों के बीच रामाकुंडा हॉल्ट के निर्माण स्थल को लेकर विवाद शुरू हो गया है. पिछले 20 सालों से लड़ाई लड़ रहे आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों ने मंगलवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement