13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज से कपड़ा व्यवसायी अगवा

गोपालगंज: पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधियों ने शहर के प्रमुख कपड़ा व्यवसायी नितेश कुमार टिबड़ेवाल का अपहरण कर लिया. अपहरण की खबर पर पूरे शहर में सनसनी फैल गयी. घटना की खबर मंगलवार की सुबह जंगल में आग की तरह फैल गयी. उधर, पुलिस कप्तान डॉ विनोद कुमार चौधरी, एएसपी अनिल कुमार, हथुआ के […]

गोपालगंज: पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधियों ने शहर के प्रमुख कपड़ा व्यवसायी नितेश कुमार टिबड़ेवाल का अपहरण कर लिया. अपहरण की खबर पर पूरे शहर में सनसनी फैल गयी. घटना की खबर मंगलवार की सुबह जंगल में आग की तरह फैल गयी. उधर, पुलिस कप्तान डॉ विनोद कुमार चौधरी, एएसपी अनिल कुमार, हथुआ के एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटना की जांच आरंभ की. पूछताछ के दौरान ही शहर के एनएच 28 पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के घर के समीप व्यवसायी की बाइक, चप्पल तथा खून के छींटे मिले.

पुलिस कप्तान ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. इस मामले में पुलिस ने शहर के चंद्रगोकुल रोड के सोना-चांदी व्यवसायी चंदन कुमार समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. परिजनों ने पुलिस क प्तान को बताया कि सोमवार की रात 7.30 बजे शहर के मौनिया चौक स्थित श्याम वस्त्रलय से जाकर अपनी अंजनी रेडिमेड दुकान पर नितेश बैठे थे और स्टॉफ से हिसाब कर रहे थे. तभी उनके सेलफोन पर किसी ने फोन किया. फोन करने वाले को पांच मिनट में आने की बात कह कर वह बाइक से निकल गये.

स्टॉफ को लौटने तक इंतजार करने की बात कही. उनका इंतजार 9:30 बजे तक स्टाफ दुकान खोल कर करते रहे. जब उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया तो अंतत: उनके स्टाफ दुकान बंद कर शहर के मारवाड़ी मुहल्ले में स्थित उनके आवास पर जा कर परिजनों को जानकारी दी. भाई ब्रजेश कुमार टिबड़ेवाल (जो महाबीर वस्त्रलय में बैठते हैं) समेत सभी लोग परेशान हो गये.

रात भर परिजन और मुहल्ले के लोग तथा भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, भारत विकास पर्षद के अध्यक्ष प्रेम केडिया समेत सभी लोग पूरी रात खोजते रहे. अस्पताल से लेकर सगे-संबंधी और परिचितों के यहां तलाश की गयी. कहीं पता नहीं चला तो सुबह नगर थाने को घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस ने प्रथम दृष्टया घटना को अपहरण मान कर कार्रवाई आरंभ की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें