गोमो: गोमो रेल पुलिस ने अपहरण के एक मामले में चार साल बाद प्राथमिकी दर्ज की है. 16 मई 2009 को गोमो स्टेशन से एक युवती का अपहरण कर लिया गया था. इस सिलसिले में गोमो रेल पुलिस ने बरोरा से आरोपित अजय कुमार चौहान को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. युवती के दादा बरोरा निवासी लक्ष्मण रवानी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
लक्ष्मण रवानी के अनुसार, वह अपनी पत्नी श्याम सुंदरी देवी तथा पोतियों के साथ 16 मई 2009 को अप धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस से धनबाद जा रहे थ़े.
इस दौरान उनका पड़ोसी अजय कुमार चौहान अपने दो साथियों के साथ स्टेशन पहुंचा और ट्रेन से जबरन उनकी एक पोती को उतार लिया. ट्रेन खुलने के कारण ये लोग गोमो स्टेशन पर नहीं उतर सक़े श्री रवानी के परिजनों ने बरोरा थाना को मामले की जानकारी दी. इसके बाद अजय ने एक सप्ताह में युवती को सौंपने की बात कही. श्री रवानी ने पुलिस को बताया कि घटना के तीन माह बाद पता चला कि उनके पोती की जलने से मौत हो चुकी है. इस संबंध में भूली ओपी में यूडी केस दर्ज है.