साथ ही तिरपाल डाल कर कई नयी झोंपड़ी तैयार कर ली गयी है. दो जगहों पर बकायदा मवेशी बांध कर दूध की भी ब्रिकी भी होने लगी.
हालांकि मंदिर एवं हाइ स्कूल के पीछे तो अतिक्रमण नहीं हुआ है, लेकिन आमबागान से सटे क्षेत्र में अतिक्रमण किया जा रहा है. रविवार को बीटीए में छुट्टी होने के कारण अतिक्रमणकारी अपनी झोपड़ी बनाने में जुट गये थे. इसको लेकर बी ब्लॉक के आमबगान क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश देखा गया.