11 बोक 48 – मैन ऑफ द मैच निशांत सिंह11 बोक 49 – विजेता सिमडेगा टीम – अंतर जिला अंडर 19 प्लेट ग्रुप सुपर लीग मैच शुरूप्रतिनिधि, बोकारोबोकारो जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में रविवार को जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 प्लेट ग्रुप सुपर लग का पहला मैच खेला गया. सेक्टर चार स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मैच में निशांत सिंह व अजय दास के द्वारा बनाये गये अर्द्धशतक की मदद से सिमडेगा ने पाकुड़ को 72 रनों से पराजित किया. पहले खेलते हुए सिमडेगा ने निर्धारित 44 ओवरों में सभी विकेट खो कर 230 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से निशांत सिंह ने छह चौकों व दो छक्के की मदद से 70 रन, अजय दास ने 11 चौकों व एक छक्के की मदद से 61 रन व जय प्रकाश ने 25 रन बनाये. गेंदबाजी में पाकुड़ की ओर से अरुण यादव ने 39 रन देकर व सन्नी कुमार ने 31 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाये. जबकि तुषार घोष व इसप्रीत सिंह को दो-दो विकेट मिला. जवाबी पारी खेलने उतरी पाकुड़ की टीम 44 ओवर में नौ विकेट खो कर 158 रन ही बना पायी. टीम की ओर से अंकित कुमार व इसप्रीत सिंह ने 28-28 रन बनाये. जबकि राजीव केशरी ने 19 रन बनाये. गेंदबाजी में सिमडेगा की ओर से असर जमाल ने 47 रन देकर चार विकेट व विनय प्रताप ने 21 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये. जबकि इमरान आलम व निशांत सिंह को एक-एक विकेट मिला. मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सिमडेगा के निशांत सिंह को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. इसे मैच ऑब्जर्वर धनबाद के संजीव गुप्ता ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. संचालन बोकारो के अंपायर संजीव रंजन व सुभाष कर्मकार ने किया. जबकि स्कोरर की भूमिका चाइबासा के संदीप राम ने निभायी.
BREAKING NEWS
सिमडेगा ने पाकुड़ को हराया
11 बोक 48 – मैन ऑफ द मैच निशांत सिंह11 बोक 49 – विजेता सिमडेगा टीम – अंतर जिला अंडर 19 प्लेट ग्रुप सुपर लीग मैच शुरूप्रतिनिधि, बोकारोबोकारो जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में रविवार को जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 प्लेट ग्रुप सुपर लग का पहला मैच खेला गया. सेक्टर चार स्थित बीएसएल क्रिकेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement