धनबाद: गोविंद मांझी व अमोज मोदक रविवार से धनबाद जेल में अनशन पर हैं. धनबाद जिले में विभिन्न नक्सली हमले में दोनों की रिहाई हो चुकी है. फिलहाल दोनों पर गिरिडीह जिला से संबंधित कांड लंबित हैं.
दोनों ने जेल प्रबंधन से गिरिडीह जेल भेजने की मांग की है. कहा है कि 16 जुलाई को भी वे अनशन पर बैठे थे. जेल अधीक्षक ने आश्वासन दिया था कि गिरिडीह भेज देंगे.
लेकिन अभी तक नहीं भेजा गया है. इससे वे आशंकित हैं. मंडल कारा अधीक्षक सुधीर चंद्र झा ने कहा कि गोविंद मांझी व अमोज मोदक को गिरिडीह जेल भेजा जायेगा, लेकिन पुलिस बल नहीं मिला है. इस संबंध में सोमवार को भी बात हुई है. दोनों को काफी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ भेजा जायेगा. जहां तक आमरण अनशन की बात है तो वह गलत है. दोनों नक्सलियों ने दिन व शाम में खाना खाया है.