23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमले के खिलाफ संयुक्त मोरचा ने तीन घंटे रखा उत्पादन ठप

पुटकी: कोल इंडिया में आहूत पांच दिवसीय हड़ताल की सफलता को लेकर पुटकी बलिहारी प्रोजेक्ट के मुख्य द्वार के समीप टेंट लगा कर बैठे यूनियन प्रतिनिधियों पर किये गये हमले के विरोध में संयुक्त मोरचा नेताओं ने प्रोजेक्ट का उत्पादन गुरुवार प्रथम पाली में तीन घंटा ठप कर प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी की. बाद में […]

पुटकी: कोल इंडिया में आहूत पांच दिवसीय हड़ताल की सफलता को लेकर पुटकी बलिहारी प्रोजेक्ट के मुख्य द्वार के समीप टेंट लगा कर बैठे यूनियन प्रतिनिधियों पर किये गये हमले के विरोध में संयुक्त मोरचा नेताओं ने प्रोजेक्ट का उत्पादन गुरुवार प्रथम पाली में तीन घंटा ठप कर प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी की. बाद में पीओ के आश्वासन के बाद मजदूर काम पर लौटे. मोरचा नेताओं ने पुटकी थाना में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

शिकायत में कहा है कि हड़ताल के दूसरे दिन बुधवार की रात करीब दस बजे अरलगड़िया सिंह बस्ती के दीपक सिंह का भाई, टूपला ओझा, संतोष सिंह का पुत्र, खुदी राम का पुत्र, हारू चटर्जी का लड़का एवं अन्य 20-25 को हमला करने का कथित आरोपी बनाया गया है. वहीं हमलावरों को उकसाने का आरोप कोलियरी इंजीनियर एचके मिश्र एवं शर्मा साहब पर लगाया है. जबकि कोलियरी इंजीनियर ने पूछे जाने पर आरोप को खारिज किया तथा बेबुनियाद बताया.

यह है घटना : जानकारी के अनुसार पीबी प्रोजेक्ट के मुख्य द्वार के समीप टेंट में हड़ताल कर्मी एवं यूनियन प्रतिनिधि बैठे थे. बुधवार की रात करीब दस बजे अरलगड़िया सिंह बस्ती के ग्रामीण आये और विद्युत आपूर्ति की मांग करने लगे. यूनियन प्रतिनिधियों के अनुसार कोलियरी इंजीनियर श्री मिश्र ने ग्रामीणों से कहा कि इन्हीं हड़ताल कर्मियों के कारण ग्रामीणों की बिजली बहाल नहीं हो पा रही है और ग्रामीणों ने हड़ताल में बैठक कर्मियों के साथ मारपीट की. झंडा फाड़ दिया तथा कुरसी व टेंट को तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें