11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिटेक्निक सेमेस्टर सेकेंड व फोर का रिजल्ट निकला

राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद व निरसा का बेहतर प्रदर्शन फोटो – प्रतीक वरीय संवाददाता, धनबाद डिप्लोमा अभियंत्रण सेकेंड सेमेस्टर व फोर सेमेस्टर का रिजल्ट बुधवार को जारी हो गया. इसमें राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद व माइनिंग पॉलिटेक्निक निरसा का प्रदर्शन बेहतर रहा है. राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद : सेमेस्टर फोर में पांचों ब्रांच के रिजल्ट घोषित हो गये […]

राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद व निरसा का बेहतर प्रदर्शन फोटो – प्रतीक वरीय संवाददाता, धनबाद डिप्लोमा अभियंत्रण सेकेंड सेमेस्टर व फोर सेमेस्टर का रिजल्ट बुधवार को जारी हो गया. इसमें राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद व माइनिंग पॉलिटेक्निक निरसा का प्रदर्शन बेहतर रहा है. राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद : सेमेस्टर फोर में पांचों ब्रांच के रिजल्ट घोषित हो गये हैं. कुल 285 स्टूडेंट्स में केवल 63 स्टूडेंट्स (एटीकेटी) अर्थात कैरी ओवर है. एक भी स्टूडेंट्स फेल नहीं है.किस ब्रांच में कितना एपियरिंग, कितना का रिजल्ट कंप्यूटर साइंस – 33 में 18 एटीकेटी मैकेनिकल – 66 में 21 एटीकेटीइलेक्ट्रिकल -55 में 5 एटीकेटी मेटलर्जी -57 में 2 एटीकेटी सिविल – 64 में 17 एटीकेटी सेकेंड सेमेस्टर में कंप्यूटर साइंस को छोड़ सभी ब्रांच के रिजल्ट घोषित. कुल 232 स्टूडेंट्स में कोई फेल नहीं (एटीकेटी )कैरी ओवर सिर्फ 19 है.किस ब्रांच में कितना एपियरिंग, कितना का रिजल्ट सिविल -61 में 8 एटीकेटी, 1 पेंडिंग इलेक्ट्रिकल – 56 में 5 एटीकेटी मेटलर्जी – 56 में 4 एटीकेटी मैकेनिकल में 59 में 8 एटीकेटी माइनिंग पॉलिटेक्निक निरसा का रिजल्ट में फोर सेमेस्टर में दो ब्रांच मैकेनिकल तथा सिविल का रिजल्ट आया है. मैकेनिकल – 56 में 31 एटीकेटी सिविल – 64 में 9 एटीकेटी इसी संस्थान के सेकेंड सेमेस्टर में मैकेनिकल – 57 में 3 एटीकेटी में माइनिंग – 71 में 7 एटीकेटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें