12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तानी झंडा लहराने में आरोपित जेल गया

धनबाद/जोरापोखर: धार्मिक जुलूस में पाकिस्तान का झंडा लेकर चलने के आरोप में गिरफ्तार डिगवाडीह इस्लामपुर बस्ती निवासी इबरार अहमद को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. इसके पहले जोड़ापोखर पुलिस ने उसे न्यायिक दंडाधिकारी धनंजय कुमार की अदालत में उपस्थापन कराया. अदालत ने सुनवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया. […]

धनबाद/जोरापोखर: धार्मिक जुलूस में पाकिस्तान का झंडा लेकर चलने के आरोप में गिरफ्तार डिगवाडीह इस्लामपुर बस्ती निवासी इबरार अहमद को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. इसके पहले जोड़ापोखर पुलिस ने उसे न्यायिक दंडाधिकारी धनंजय कुमार की अदालत में उपस्थापन कराया. अदालत ने सुनवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया. विदित हो कि चार जनवरी को आरोपी धार्मिक जुलूस में पाकिस्तान का झंडा लेकर शामिल था. जोड़ापोखर थानेदार राकेश कुमार ने इस बाबत थाना में कांड संख्या 9/15 भादवि की धारा 295 (ए ) के तहत मामला दर्ज कराया था.
नहीं मालूम था पाकिस्तानी झंडे के बारे में : पूछताछ के दौरान आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह डिगवाडीह मांझी बस्ती निवासी झाविमो नेता सह दर्जी फेडरेशन के अध्यक्ष शाने रहमत का पुत्र है. वह तीन भाई है. बड़ा भाई मो इकबाल अहमद व छोटा भाई मो सलामत है. पूरा परिवार दर्जी के काम कर जीविका चलाता है. उसने बताया कि मिलादुन्नबी पर वह झंडा बना रहा था. कुछ कतरन बच गया था, तो उजला कपड़ा मिला कर एक झंडा तैयार किया. उस झंडे को लेकर वह जुलूस में शामिल हुआ. उसे यह नहीं मालूम था कि झंडा पाकिस्तान का है.
हर पहलू की जांच : जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश पासवान ने कहा कि आरोपित के जेहन में यह बात कैसे आयी. इससे जुड़े कौन कौन से लोग हो सकते हैं, पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.
झंडा लहराने की निंदा : ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एनामुल हक ने कहा कि हम सच्चे भारतीय हैं. इस्लाम के नाम पर अगर कोई धार्मिक उन्माद फैलाना चाहता है तो उसे समाज के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह अकलियत जागरण फ्रंट के राष्ट्रीय महासचिव असलम खान ने भागा खनन संस्थान स्थित अपने आवास पर बैठक की, जिसमें घटना की निंदी की गयी. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को जुलूस व झंडा निकालने के बजाय इस पैसे को गरीबों की लड़कियों की शादी में खर्च करना चाहिए. बैठक में मौलाना गुलाम रसूल, मौलाना रिजवान, गुड्ड खान, मोहम्मद हुसैन, मो. इरफान, गुफरान शेख, शमशाद अली, सबीना खातून, सरफुद्दीन, शानू बेगम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें