25 तक खुलेगा जन-धन योजना का खाता, बैंकों को 15 जनवरी तक पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रचार व कैंप लगाने का निर्देश वरीय संवाददाता, धनबाद जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय में हुई. प्रधानमंत्री जन-धन योजना की समीक्षा की गयी. इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया. एलडीएम सुबोध कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत अब तक 2,17,807 खाते खुल चुके हैं. 25 जनवरी तक खाता खोलने का लक्ष्य है. सभी शाखा प्रबंधकों को 15 जनवरी तक अपने-अपने सेवा क्षेत्र के अंतर्गत पंचायतों में ध्वनि विस्तारण यंत्रों से प्रचार प्रसार व कैंप लगा कर खाता खोलने का निर्देश दिया गया. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त प्रशांत कुमार ने किया. बैठक में सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद थे. टोल फ्री नंबर 18003456576 में करें शिकायत प्रधानमंत्री जन-धन योजना का टोल फ्री नंबर 18003456576 में किसी भी प्रकार की सूचना/शिकायत दर्ज की जा सकती है. सभी शाखा प्रबंधकों को अपने-अपने बैंक में इस टोल फ्री नंबर को प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया.रुपे कार्ड को स्वदेशी कार्ड के रूप में मान्यता बैंक ऑफ इंडिया के एजीएम पीके शर्मा ने बताया कि रूपे कार्ड को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा स्वदेशी कार्ड के रूप में मान्यता दी गयी है. सभी स्वदेशी ट्रांजेक्शन में इसका प्रयोग किया जा सकता है. बैंकएकाउंट खुलारुपे कार्ड दिया गयाइलाहाबाद 11,9036,007बैंक ऑफ इंडिया40,07625,31केनरा 17,1536,510सेंट्रल बैंक 7,812856कॉरपोरेशन बैंक2,225—झारखंड ग्रामीण बैंक9,852—-पंजाब नेशनल बैंक3,5263,420स्टेट बैंक51,99531,716
BREAKING NEWS
प्रधानमंत्री जन-धन योजना में 2 लाख 18 हजार खाता खुला
25 तक खुलेगा जन-धन योजना का खाता, बैंकों को 15 जनवरी तक पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रचार व कैंप लगाने का निर्देश वरीय संवाददाता, धनबाद जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय में हुई. प्रधानमंत्री जन-धन योजना की समीक्षा की गयी. इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement