फोटो मेल में :- सफल इंडिया उद्घाटन के मौके पर बीसीसीएल जीएम व महिलाएंबलियापुर. दुधिया सहिस टोला में शनिवार को बीसीसीएल के महाप्रबंधक सुबीर घोष व बैंक ऑफ इंडिया मोको के शाखा प्रबंधक रवि वर्मा ने सफल इंडिया का उद्घाटन किया. महाप्रबंधक सुबीर घोष ने महिला सशक्तीकरण को मजबूत करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की बातें कही. कहा कि महिलाएं अपने अधिकार के लिए संगठित होने की जरूरत है. महिलाएं शिक्षा, एकता और जागरूकता के बल पर ही आदर्श समाज निर्माण की दिशा कामयाबी हासिल कर सकती हैं. बैंक ऑफ इंडिया मोको के शाखा प्रबंधक रवि वर्मा ने तमाम गरीब परिवारों को बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सहयोग करने का भरोसा दिलाया. मौके पर सफल इंडिया कांड्रा के संगठन प्रभारी दयाल मुखी, सचिव प्रदीप कुमार, ग्राम प्रधान रफीक अंसारी, महिला एकता समिति अध्यक्ष टुंपा कुमारी, पूजा कुमारी, माला मुखर्जी, अंजु मंडल, शांति मरांडी, पार्वती हांसदा, प्रिया कुमारी, बसंती देवी, रीता देवी, किरण कुमारी, झुमली मरांडी, अधर सहिस, उत्तम सरदार, बुलबुल कुमारी, लालमोहन मुखी, बबलू सहिस, शिवदास सहिस आदि शामिल थे.
दुधिया में खुला सफल इंडिया का कार्यालय
फोटो मेल में :- सफल इंडिया उद्घाटन के मौके पर बीसीसीएल जीएम व महिलाएंबलियापुर. दुधिया सहिस टोला में शनिवार को बीसीसीएल के महाप्रबंधक सुबीर घोष व बैंक ऑफ इंडिया मोको के शाखा प्रबंधक रवि वर्मा ने सफल इंडिया का उद्घाटन किया. महाप्रबंधक सुबीर घोष ने महिला सशक्तीकरण को मजबूत करने की दिशा में सकारात्मक कदम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement