धनबाद: कोलकाता की एमफिल कंपनी निवेशकों का एक करोड़ से ज्यादा रुपये लेकर फरार हो गयी है. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित शिमना कॉम्पलेक्स स्थित कार्यालय बंद कर अधिकारी-कर्मी फरार हैं.
कंपनी पर संथाल के किसी जिले में केस होने की भी सूचना है. विज्ञान बिहार कॉलोनी के प्रदीप कुमार ने बैंक मोड़ थाने में शिकायत की है. उन्होंने अपनी पत्नी समेत छह लोगों के एक लाख 74 हजार रुपये कंपनी में जमा कराये थे. आरोप है कि कंपनी में धनबाद के सैकड़ों लोगों ने एक करोड़ से ज्यादा रुपये जमा कराये हैं.
कंपनी की ओर से निवेशकों को बताया गया था कि रियल एस्टेट, वाटर प्लांट, रेस्टोरेंट समेत अन्य व्यवसाय में पैसा निवेश कर बेहतर रिटर्न दिया जायेगा. दर्जनों एजेंट नन बैंकिंग कंपनी ने बहाल कर रखे थे. एजेंट के माध्यम से पैसे जमा कराये गये. कंपनी के मुख्य प्रबंधक निदेशक मासूम अहमद, निदेशक शैफुल इस्लाम, मो अनीमुद्दीन, अजाउद्दीन, प्रणव घोष समेत अन्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गयी है. कंपनी का गोड्डा समेत अन्य जिलों में भी ब्रांच था.