बोकारो.ऑल इंडिया यूथ फोर्स की ओर से सेक्टर नाइन सी स्थित बीआइभी के मैदान में बुधवार को खेले गये राथमेंस कप कोस्को टूर्नामेंट के फाइनल में स्टूडेंट क्लब ने युवा स्टार क्लब को सात विकेट से पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. पहले खेलते हुए युवा स्टार क्लब ने निर्धारित 12 ओवर में पांच विकेट खोकर 91 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से दीपक ने 67 रन व चंदन ने 28 रन बनाये. गेंदबाजी में स्टूडेंट क्लब की ओर से विकास ने दो व मोंटी व बालेश्वर ने एक -एक विकेट प्राप्त किये. जवाबी पारी खेलते हुए स्टूडेंट क्लब ने जीत के लिए जरूरी 92 रन छह ओवर में तीन विकेट खोकर बना लिये. टीम की ओर से विकास ने नाबाद 53 रन, मनोज व आशीष ने 12-12 रन बनाये. मैच समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि सिद्धार्थ सिंह माना व विशिष्ट अतिथि गणेश राय ने विजेता, उपविजेता व खिलाडि़यों को ट्राफी व व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर राजा, अखिल, रवि, विक्की, सुखदेव, सुबोध, विकास आदि उपस्थित थे.जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम घोषितबोकारो : धनबाद में तीन जनवरी से शुरू हो रहे जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 एलीट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये बाल कृष्ण शर्मा के नेतृत्व में 15 सदस्यीय बोकारो जिला की घोषणा कर दी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट संघ के सचिव पीएन सिंह ने बताया कि बोकारो की टीम अपना पहला मैच तीन जनवरी को जमशेदपुर के साथ खेलेगी. घोषित टीम : बाल कृष्ण शर्मा (कप्तान), विनीत चौहान, रजत कुमार, आशुतोष कुमार, राज, दीपक शर्मा, अतुल सिंह, अजय चंद, सम्राट मौर्य (विकेट कीपर), सौरभ शेखर, रवि कुमार, अयान चौधरी, संजय शर्मा, चिरंजीवी गुप्ता, राकेश यादव, टीम कोच व मैनेजर संजीव रंजन
BREAKING NEWS
स्टूडेंट क्लब बना विजेता
बोकारो.ऑल इंडिया यूथ फोर्स की ओर से सेक्टर नाइन सी स्थित बीआइभी के मैदान में बुधवार को खेले गये राथमेंस कप कोस्को टूर्नामेंट के फाइनल में स्टूडेंट क्लब ने युवा स्टार क्लब को सात विकेट से पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. पहले खेलते हुए युवा स्टार क्लब ने निर्धारित 12 ओवर में पांच विकेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement