12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नन बैंकिंग डॉल्फिन लाखों लेकर फरार

धनबाद : जिला में एक और नन-बैंकिंग कंपनी निवेशकों का लाखों रुपये लेकर चंपत हो गयी है. नन-बैंकिंग कंपनी के दर्जनों एजेंटों ने शुक्रवार को एसपी से लिखित शिकायत की है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. शुक्रवार को डॉल्फिन ग्रुप ऑफ कंपनी (नन-बैंकिंग) के दर्जनों एजेंटों ने एसपी से लिखित शिकायत की […]

धनबाद : जिला में एक और नन-बैंकिंग कंपनी निवेशकों का लाखों रुपये लेकर चंपत हो गयी है. नन-बैंकिंग कंपनी के दर्जनों एजेंटों ने शुक्रवार को एसपी से लिखित शिकायत की है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
शुक्रवार को डॉल्फिन ग्रुप ऑफ कंपनी (नन-बैंकिंग) के दर्जनों एजेंटों ने एसपी से लिखित शिकायत की है कि डॉल्फिन ग्रुप ऑफ कंपनी का धनबाद बैंकमोड़ स्थित श्याम टावर के तृतीय तल्ला पर कार्यालय था. छह माह पहले ब्रांच को बंद कर सभी अधिकारी फरार हो गये हैं. इसका मुख्य कार्यालय कोलकाता के गरियाहाट रोड के बालीगंज में है, जो बंद है. वहां से किसी प्रकार का संपर्क नहीं हो पा रहा है.
एजेंट अमरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि कंपनी एक्ट अधिनियम 1956 के तहत रजिस्टर्ड थी. बंगाल तथा कॉरपोरेट कार्य मंत्रलय भारत सरकार से सूचीबद्ध है एवं रजिस्टर्ड ऑफिस प्रिंस गुलाब मोहम्मद रोड कोलकाता में है. इस कंपनी के सीएमडी शुभम बोस और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर आनंदो पाल हैं. कंपनी द्वारा सावधि, आवर्ती एवं प्रोडक्ट बुकिंग जमा योजना के अंतर्गत काम करवाया गया था. कंपनी ने एजेंट को बताया कि सेबी भारत सरकार से रजिस्टर्ड है. लेकिन पता लगाया तो पता चला कि यह पूरी तरह से फर्जी है. कंपनी ने सभी टीम मेंबरों से लगभग 60 लाख रुपये लिये हैं. कंपनी की ओर से सेबी का प्री एप्रूवल पत्र भी दिया गया, कस्टमर की मेच्योरिटी तथा मासिक जमा योजना का पैसा लगभग पिछले एक सालों से नहीं दिया जा रहा है. बार-बार बहाना बनाया गया कि पेमेंट हो जायेगा, परंतु ब्रांच ऑफिस तथा हेड ऑफिस बंद कर सभी फरार हो गये हैं. शिकायत करने वालों में अमरेंद्र कुमार गुप्ता, गणोश कुमार मंडल, कौशल्या देवी, लाल्या कुमार गुप्ता, अनिल कुमार आदि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें