कतरास: कतरास-राजगंज मार्ग पर गौशाला गया पुल के पास रविवार को अभूतपूर्व जाम देखने को मिला. लोग सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक जाम में फंसे रहे. ऊमस भरी गरमी में लोग पसीने से तर-बतर होते रहे.
गाड़ियां फंस जाने से कई दुल्हनें पैदल ही रेलवे ट्रैक पार कर लिलौरी मंदिर पहुंचीं, जबकि दूल्हे को बाइक से जाम से निकाला गया. प्रभात खबर में प्रकाशित खबरों के बाद रेलवे ने पुल के नीचे सड़क पर मोरम मिट्टी व छोटे-छोटे पत्थर के टुकड़े डलवाये थे. मगर शनिवार को हुई जोरदार बारिश से पुल के नीचे पुन: जलजमाव हो गया.
इस जाम में बाघमारा बीडीओ संतोष कुमार गर्ग भी फंस गये. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था के लिए वह एसपी को पत्र लिखेंगे. डीएसपी से भी बात की जायेगी. उन्होंने बताया कि रिंग रोड का काम हो रहा है. ओवरब्रिज बनने से जाम से पूर्णरूप से मुक्ति मिल जायेगी. कहा कि पुल के गड्ढों को भरने के लिए सीओ से बात करेंगे. ननि की ओर से वहां भराई करवायी जायेगी. इधर कतरास इंस्पेक्टर बी दास ने भी रेल डीआरएम व डीसी को पत्र भेजा है.