13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं का टाइगर फोर्स बनाऊंगी : सावित्री

बाघमारा/बरोरा. बाघमारा से दुबारा जीत का सेहरा ढुल्लू महतो के माथे बंधने पर उनकी पत्नी सावित्री देवी काफी खुश व उत्साहित हैं. वह भी समाजसेवा करना चाहती हैं. कहती हैं कि महिलाओं को संगठित कर आत्मनिर्भर बनाऊंगी. आगे बढ़ कर काम करूंगी. महिलाओं का टाइगर फोर्स गठन करूंगी, जो केवल बाघमारा के लिए ही नहीं, […]

बाघमारा/बरोरा. बाघमारा से दुबारा जीत का सेहरा ढुल्लू महतो के माथे बंधने पर उनकी पत्नी सावित्री देवी काफी खुश व उत्साहित हैं. वह भी समाजसेवा करना चाहती हैं. कहती हैं कि महिलाओं को संगठित कर आत्मनिर्भर बनाऊंगी. आगे बढ़ कर काम करूंगी. महिलाओं का टाइगर फोर्स गठन करूंगी, जो केवल बाघमारा के लिए ही नहीं, वरन पूरे जिला में होंगी. इसे राज्य स्तर का संगठन बनाऊंगी. कहती है कि जब विधायकजी जेल में थे तो उनके भैया (शत्रुघ्न महतो) ने संगठन में विधायक की कमी खलने नहीं दी. जनता का काम करते रहे. कहा कि विरोधी लाख साजिश करते रहे, लेकिन जनता के सहयोग से हम चुनाव जीत गये. भगवान ऐसे विरोधियों को सद्बुद्धि दे. वह विरोध कम जनहित में काम करें तो अच्छा होगा. खुद के चुनाव लड़ने के संबंध में कहती हैं कि पार्टी का आदेश होगा तो बाद में देखा जायेगा. फिलहाल पार्टी अगर उनके पति को मंत्री बनाती है तो जनता को पेयजल उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता होगी. वह कहती हैं कि बाघमारा की जनता ने विधायक जी का साथ जिस उत्साह से दिया, उसके लिए वह और उसका परिवार आभार व्यक्त करता है. जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का विधायकजी प्रयास करेंगे और जो वादा किया है, उसे पूरा करेंगे़ जनता को निराश नहीं होने देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें