200 रुपये में पिकनिक की इजाजत, पांच हजार में मिलेगा लॉन धनबाद. क्रिसमस और नववर्ष का जश्न मनाने के लिए बिरसा मुंडा पार्क तैयार है. यहां म्यूजिकल फाउंटेन है. म्यूजिक के साथ पानी का फव्वारा निकलता है, जो काफी आकर्षक है. ट्रॉय ट्रेन की सवारी भी लाजवाब है. ट्रेन से भी पूरा पार्क का आनंद उठाया जा सकता है. कैटर पिलर, वोलटेस, धूम झूला तैयार है. ड्रेगन ट्रेन की सवारी भी भी एक-दो दिनों में कर सकते हैं. लॉन में नयी बेंच लगायी जा रही है. तीन साल के बच्चे को भी लगेगा टिकटतीन साल के बच्चे का भी इंट्री टिकट लगेगा. मेला प्रबंधक ने सोमवार से शुक्रवार तक 12 साल से अधिक उम्र के लिए 15 रुपया व तीन से 12 साल तक के लिए पांच रुपया टिकट दर निर्धारित किया है. शनिवार व रविवार को 12 साल से अधिक के लिए 20 रुपया व 12 साल से कम उम्र के लिए दस रुपया टिकट दर निर्धारित है. कोटपार्क की तैयारी पूरी कर ली गयी है. झूले का मेंटेनेंस का काम पूरा हो गया है. जगह-जगह सुंदर पुष्प लगाये गये हैं. 25 दिसंबर से पार्क में भीड़ जुटने लगेगी. पिकनिक के लिए बुकिंग आ रहे हैं. सैलानियों को परेशानी ना हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है.एसएन सिंह, प्रबंधक, बिरसा मुंडा पार्क
BREAKING NEWS
बिरसा मुंडा पार्क सज-धज कर तैयार
200 रुपये में पिकनिक की इजाजत, पांच हजार में मिलेगा लॉन धनबाद. क्रिसमस और नववर्ष का जश्न मनाने के लिए बिरसा मुंडा पार्क तैयार है. यहां म्यूजिकल फाउंटेन है. म्यूजिक के साथ पानी का फव्वारा निकलता है, जो काफी आकर्षक है. ट्रॉय ट्रेन की सवारी भी लाजवाब है. ट्रेन से भी पूरा पार्क का आनंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement