चौक-चौराहों पर लगी रही भारी भीड़ कार्यालयों में पसरा रहा सन्नाटा गिरिडीह. गिरिडीह जिला समेत पूरे झारखंड का परिणाम जानने के लिए लोग दिन भर व्याकुल दिखे. चौक-चौराहों की दुकानों पर दिन भर लोग परिणाम जानने के लिए टीवी से चिपके रहे. एक तरफ जहां सरकारी कार्यालय में सन्नाटा रहा, वहीं दूसरी तरफ चौक-चौराहों पर भारी भीड़ लगी रही. दफ्तरों में रहा सन्नाटा : मतगणना में बैंक कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के कारण राष्ट्रीयकृत बैंकों में भी ताले लटके रहे. सरकारी कार्यालय यथा डीआरडीए, समाहरणालय, शिक्षा विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, मत्स्य, कृषि, पशु पालन, मापतौल समेत अभियंत्रण विभाग के कार्यालय में भी सन्नाटा रहा. समाहरणालय में कर्फ्यू जैसा नजारा रहा. हालांकि न्यायालय के खुले रहने से न्यायालय परिसर में कुछ भीड़ लगी रही, लेकिन चौक-चौराहों पर अधिकतर लोग परिणाम जानने में मशगूल रहे. कहीं खुशी, कहीं गम : कई समर्थक अपने प्रत्याशियों की जीत पर खुशियां मना रहे थे. पराजित प्रत्याशियों के समर्थक चौक-चौराहों से खिसकते गये. कई लोगों का कहना था कि मोदी लहर ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया है. यह भी चर्चा रही कि जनता ने इस चुनाव में बड़े-बड़े दिग्गजों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इस चुनाव में कई दिग्गज को करारी शिकस्त मिली है. इसका मुख्य कारण जनता से उनका कटा रहना है. ज्यों-ज्यों चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में जाने लगा, त्यों-त्यों भाजपा समर्थकों व कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मुस्कान फैलने लगी. शहर ही नहीं, बल्कि गांव में भी काफी संख्या में लोग चौक-चौराहों के दुकान पर टीवी से चिपके रहे.
दिनभर टीवी से चिपके रहे लोग
चौक-चौराहों पर लगी रही भारी भीड़ कार्यालयों में पसरा रहा सन्नाटा गिरिडीह. गिरिडीह जिला समेत पूरे झारखंड का परिणाम जानने के लिए लोग दिन भर व्याकुल दिखे. चौक-चौराहों की दुकानों पर दिन भर लोग परिणाम जानने के लिए टीवी से चिपके रहे. एक तरफ जहां सरकारी कार्यालय में सन्नाटा रहा, वहीं दूसरी तरफ चौक-चौराहों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement