धनबादः नगर आयुक्त अवधेश कुमार पांडेय ने एक माह की छुट्टी और बढ़ा दी है. वह छह से 9 जुलाई तक के लिए अवकाश पर गये थे. 11 को आना था. लेकिन मेडिकल लिव पर एक माह की और छुट्टी पर चले गये.
नगर आयुक्त के नहीं रहने से निगम में सभी वित्तीय कार्य ठप हो गये हैं. गुरुवार को 30 लाख का ट्रैफिक लाइट मेंटेनेंस का टेक्निकल टेंडर होना था. लेकिन उप नगर आयुक्त के पास वित्तीय अधिकार नहीं होने के कारण टेंडर स्थगित कर दिया गया. उप नगर आयुक्त सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने बताया कि नगर आयुक्त के लंबी छुट्टी पर चले जाने से कार्य प्रभावित हो रहे हैं. उपायुक्त को इसकी जानकारी दे दी गयी है.