बेरमोे फोटो जेपीजी 21-16 योगेश्वर महतो बाटूल की तसवीरसंवाददाता, बेरमोेबेरमो से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने रविवार को कहा कि केंद्रीय कोयला व ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल की पहल से सीसीएल मंे इ-ऑक्शन का कोटा बढ़ा दिया गया है. पूर्व में इ-ऑक्शन का कोटा एक ट्रेड यूनियन की नेता के दबाव मंे कम कर दिया गया था, जबकि पीएलसी का कोटा बढ़ा दिया गया था. जबकि पीएलसी में आवंटित कोयला में घालमेल होता है. पीएलसी का कोयला लेने वाले मालामाल हैं जबकि इ-ऑक्शन का कोटा कम कर देने से छोटे-छोटे डीओ धारकों की स्थिति खराब हो गयी थी. उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गयी थी. इस मामले को मैंने दुगदा में कोयला मंत्री पीयूष गोयल की सभा में उठाया गया. कोयला मंत्री ने इसे गंभीरता से लेकर सीसीएल में इ-ऑक्शन का कोटा बढ़ाने का निर्देश दिया. इसके लिए कोयला मंत्री धन्यवाद के पात्र हैं. इ-ऑक्शन का कोटा बढ़ा देने से अब छोटे-छोटे डीओ धारकों को राहत मिलेगी.भाजपा के नेतृत्व में बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकारबाटुल ने कहा कि एक्जिट पोल से स्पष्ट हो गया है कि झारखंड मंे भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है. लोस चुनाव की तरह विस चुनाव मंे भी राज्य के लोगों ने नरेंद्र मोदी पर पूर्ण विश्वास जताया. राज्य मंे स्थिर सरकार बनने से विकास की गति तेज होगी. केंद्र का भी पूरा सहयोग मिलेगा. बेरमो सीट से भाजपा की जीत तय है. यहां के लोगों को कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति मिलेगी.
कोयला मंत्री की पहल से इ-ऑक्शन का कोटा बढ़ा : बाटुल
बेरमोे फोटो जेपीजी 21-16 योगेश्वर महतो बाटूल की तसवीरसंवाददाता, बेरमोेबेरमो से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने रविवार को कहा कि केंद्रीय कोयला व ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल की पहल से सीसीएल मंे इ-ऑक्शन का कोटा बढ़ा दिया गया है. पूर्व में इ-ऑक्शन का कोटा एक ट्रेड यूनियन की नेता के दबाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement