धनबाद : सुरेश सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे शशि सिंह के खिलाफ कोर्ट से एक अन्य मामले में इश्तेहार जारी हुआ है. बुधवार को सरायढेला थाना के एएसआइ सच्चिदानंद तिवारी इश्तेहार लेकर सिंह मैंशन पहुंचे. दीवाल पर इश्तेहार चिपकाया गया और इसकी सूचना दी. विधायक कुंती देवी के पुत्र संजीव सिंह को इश्तेहार तामिला का गवाह बनाया गया है.
क्या है मामला : बलिया जिप अध्यक्ष रामधीर सिंह व धनबाद मेयर इंदू देवी के पुत्र शशि सिंह के खिलाफ खिलाफ वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव के दौरान झरिया में धारा 144 उल्लंघन का आरोप है. शशि के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था. वह फरार है और हाजिर नहीं हुआ. अंतत: न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट से इश्तेहार जारी हुआ है.