धनबाद: सरायढेला जगजीवन नगर न्यू डॉक्टर्स कॉलोनी में एक लड़की को सरायढेला पुलिस ने सोमवार को बंद कमरे से निकाला. लड़की का कहना था कि दो दिनों से उसे कैद रखा जा रहा है. घर वाले उसे मार देंगे.
रात दस बजे उसे महिला थाना के हवाले कर दिया गया. मामला यह है कि लड़की का सुरेश सिंह हत्याकांड में सरकारी गवाह पवन पासवान के साथ दो साल से प्रेम चल रहा है. वह पुलिस से कह रही थी कि उसे पवन के घर पहुंचा दिया जाय.
लड़की की मां और भाई , इधर पवन के भाई व अन्य लोग लड़की से मिलने पहुंचे. लेकिन पुलिस ने सुबह आने को कहा. लड़की पिछड़ी जाति की है और पवन अनुसूचित जाति का. पवन की दबंगता व रिकार्ड के कारण भी लड़की के घरवाले इस शादी के लिए तैयार नहीं हैं.