11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी हमला से बचने को सीबीएसइ का एसओपी

संवाददाता. धनबादपाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने देश के सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी किया है. इसमें स्टैंडर्ड ओपरेटिंग प्रोसेड्योर (एसओपी) के माध्यम से स्कूलों को ऐसी घटनाओं से निबटने की जानकारी दी गयी है. सर्कुलर में बताया गया है कि स्कूल, […]

संवाददाता. धनबादपाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने देश के सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी किया है. इसमें स्टैंडर्ड ओपरेटिंग प्रोसेड्योर (एसओपी) के माध्यम से स्कूलों को ऐसी घटनाओं से निबटने की जानकारी दी गयी है. सर्कुलर में बताया गया है कि स्कूल, मॉल, मल्टीप्लेक्स, हॉस्टल आदि ऐसे आतंकी संगठनों के सॉफ्ट टारगेट हो सकते हैं. इसलिए ऐसी जगहों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. स्कूल प्राचार्य एसओपी को पूरी तरह ध्यान से पढ़ें और उसका दृढ़तापूर्वक अनुपालन करें. इसकी जानकारी सभी स्कूल स्टाफ एवं शिक्षकों को भी दें. एक कांप्रीहेंसिव एक्शन प्लान तैयार करें, इस गाइडलाइन के अनुपालन के लिए. साथ ही इसके लिए शिक्षकों एवं स्टाफ को उनकी भूमिका बताये. लोकल पुलिस के संपर्क में रहें एवं सभी अभिभावकों से इस गाइडलाइन पर चर्चा करें. इसके साथ ही स्टूडेंट्स, टीचर्स एवं स्टाफ की मॉक ड्रिल का आयोजन करें. इस सर्कुलर में बैकग्राउंड, एम ऑफ एसओपी, आइडेंटिफिकेशन ऑफ स्कूल, प्रीवेंटिव मेजर्स, अलार्म सिस्टम, एक्शन/एक्टिव स्टेज आदि का निर्देश है. हालांकि इससे कोई तनाव न आये, इसका भी निर्देश दिया गया है. बच्चों के प्रवेश व निकास के वक्त ड्रिल करें. इसमें बच्चों की किडनैपिंग, स्कूल के समीप रैंडम फायरिंग आदि को बताने का निर्देश है. इसके अलावा स्कूल में तीन से चार प्रवेश द्वार, चहारदीवारी के साथ सीसीटीवी कैमरा, मुख्य द्वार पर टेलीफोन सुविधा आदि बातों पर भी फोकस किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें