वरीय संवाददाता, धनबाद डीएवी स्कूल की सुमन अपना सपना पूरा कर रही है, एसएसएलएनटी वीमेंस कॉलेज की भारती को अब पढ़ाई बीच में नही छोड़नी होगी, सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी की चांदनी कुमारी के हौसले को पंख मिला है. इन मासूम आंखों के सपनों को साकार कर रहा है प्रकाश फाउंडेशन. प्रकाश फाउंडेशन टेंथ, प्लस टू एवं मेडिकल इंजीनियरिंग करनेवाली वैसी बच्चियों की सहायता करता है जिनकी पढ़ाई अर्थाभाव के कारण बाधित होती है. ऐसे पड़ी फाउंडेशन की नींवप्रकाश फाउंडेशन के फाउंडर (कंसल्टेंट इंजीनियर)रामेश्वर प्रसाद बताते हैं मौजूदा समय में हमारे देश में महिलाओं और बच्चियों की स्थिति काफी दयनीय है. वे अपनी हक की लड़ाई तभी लड़ पायेंगी जब शिक्षित होंगी. बच्चियों को उच्च शिक्षा देने के लिए फाउंडेशन की आधारशिला रखी गयी. अमेरिका में रह रहे विक्रम कौल और उनकी पत्नी सोनिया सालूजा बच्चियों के लिए फंड भेजते है. जिसे जरूरतमंद बच्चियों को स्कॉलरिशप दी जाती है ताकि उनकी पढ़ाई जारी रहे. इस साल 21 बच्चियों को मिला स्कॉलरशिप वर्ष 2014 में प्लस टू की 21 छात्राओं को प्रकाश फाउंडेशन द्वारा स्कॉलरशिप दिया गया. छात्राओं को आठ से बारह हजार रुपये का चेक फाउंडेशन द्वारा दिया गया. सभी छात्राओं के परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय थी. बच्चियों को कोचिंग भी करायी जाती है. कर्तव्य, गुरुकुल, बीआइटी सिंदरी के स्टूडेंट्स बच्चियों को नि:शुल्क कोचिंग देते हैं. ये हैं सदस्य : विक्रम कौल, सोनिया सलूजा संरक्षक, रामेश्वर प्रसाद अध्यक्ष, गीता प्रसाद, प्रेमानंद श्रीवास्तव, धीरज राज, जितिन राठौर, जयंति दत्ता, विजेता प्रसाद आदि.
BREAKING NEWS
बिटियां के सपने को साकार कर रहा प्रकाश फाउंडेशन
वरीय संवाददाता, धनबाद डीएवी स्कूल की सुमन अपना सपना पूरा कर रही है, एसएसएलएनटी वीमेंस कॉलेज की भारती को अब पढ़ाई बीच में नही छोड़नी होगी, सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी की चांदनी कुमारी के हौसले को पंख मिला है. इन मासूम आंखों के सपनों को साकार कर रहा है प्रकाश फाउंडेशन. प्रकाश फाउंडेशन टेंथ, प्लस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement