केंदुआ : केंदुआडीह पुलिस ने कुख्यात अपराधी अजय भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वह गोपालीचक का रहनेवाला है. इसके विरुद्ध जोड़ापोखर, पुटकी, झरिया थाना में कई कांड अंकित है. कोर्ट ने उसे फरार घोषित किया हुआ था.
बाइक चोरी : गोधर कोलियरी में कार्यरत पूजा शर्मा की हीरो होंडा बाइक (जेएच 10 सी/6758) शनिवार की दोपहर कोलियरी परिसर से चोरी हो गयी. केंदुआडीह पुलिस को सूचना दे दी गयी है.