(मनमोहन 3, 5)पिता का कर्ज चुकाने के लिए बच्चे का किया अपहरणवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पुलिस के अनुसार दीपक ने 80 हजार रुपये फिरौती की रकम के लिए अपहरण किया था. उसकी बहन की शादी में पिता प्रभाकर मिश्रा ने 1.50 लाख रुपये कर्ज लिया था. 70 हजार रुपये की राशि लौटा दी गयी. शेष राशि के लिए उसके पिता पर दबाव बन रहा था. कर्ज उतारने के लिए दीपक ने आदित्य को अगवा करने का प्लान बनाया. फिरौती की रकम नहीं मिलने पर हत्या का था प्लानगिरफ्तारी के बाद आरोपी दीपक कुमार को एसएसपी कार्यालय में मीडिया के समक्ष लाया गया. एसएसपी एवी होमकर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आदित्य को दीपक भागलपुर ले जाता. वहां फिरौती की रकम मांगता. रकम नहीं मिलने पर आदित्य की हत्या का प्लान था. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सिम कार्ड व एक मोबाइल फोन बरामद किया है. सोमवार को 3.30 बजे आदित्य घर से खेलने निकला था. शाम चार बजे तक घर नहीं लौटने पर परिवार के लोग खोजने लगे. पांच बजे संजय कुमार के मोबाइल फोन पर 8540848784 से कॉल आया. उसने धमकी देते हुए कहा कि आदित्य उसके पास है, यदि उसने पुलिस को सूचना दी तो वह आदित्य की हत्या कर देगा. काफी खोजबीन के बाद आदित्य का पता नहीं चला तो संजय कुमार ने शाम सात बजे बर्मामाइंस पुलिस को सूचना दी.
BREAKING NEWS
पिता का कर्ज चुकाने के लिए बच्चे का किया अपहरण
(मनमोहन 3, 5)पिता का कर्ज चुकाने के लिए बच्चे का किया अपहरणवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पुलिस के अनुसार दीपक ने 80 हजार रुपये फिरौती की रकम के लिए अपहरण किया था. उसकी बहन की शादी में पिता प्रभाकर मिश्रा ने 1.50 लाख रुपये कर्ज लिया था. 70 हजार रुपये की राशि लौटा दी गयी. शेष राशि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement