संवाददाता, धनबादइंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आइसीएसइ) की परीक्षा 26 फरवरी से शुरू होगी. पहले दिन हिंदी की परीक्षा 11 बजे से तीन घंटे की होगी. दूसरे दिन 27 फरवरी को अंगरेजी भाषा (पेपर एक) की परीक्षा 11 बजे से होगी. जबकि अंतिम दिन की परीक्षा 30 मार्च को 11 बजे से दो घंटे की होगी. इसी तरह कई पेपर की परीक्षा दो घंटे एवं कुछ पेपर की परीक्षा तीन घंटे की होगी. आर्ट पेपर एक (स्टील लाइफ) 28 फरवरी, आर्ट पेपर दो (नेचर ड्राइंग/पेंटिंग) सात मार्च, आर्ट पेपर तीन (ओरिजनल कंपोजीशन) 14 मार्च एवं आर्ट पेपर चार (अप्लाइड आर्ट) 21 मार्च की परीक्षा नौ बजे से तीन घंटे की होगी. परीक्षा में 15 मिनट का समय अतिरिक्त प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिया जायेगा. परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र 10:45 बजे मिलेगा एवं 11 बजे से उत्तरपुस्तिका में उत्तर लिखना प्रारंभ करना है. काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने सोमवार को परीक्षा के समय-सारणी (टाइम टेबल) को फाइनल तौर पर अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया.अन्य परीक्षाएं : लिट्रेचर इन इंगलिश (अंगरेजी पेपर दो) दो मार्च, इतिहास एवं नागरिक (पेपर दो) चार मार्च, गणित नौ मार्च, भूगोल (पेपर दो) 11 मार्च, सेकेंड लैंग्वेज एवं मॉडर्न फॉरेन लैंग्वेज 13 मार्च, फिजिक्स (साइंस पेपर एक) 16 मार्च, कॉमर्शियल स्टडीज 17 मार्च, कैमिस्ट्री (साइंस पेपर दो) 18 मार्च, ग्रुप तीन इलेक्टिव 20 मार्च, बायोलॉजी (साइंस पेपर तीन) 23 मार्च, इनवायरमेंटल साइंस 23 मार्च, अर्थशास्त्र 30 मार्च.
BREAKING NEWS
आइसीएसइ 2015 की परीक्षा 26 फरवरी से
संवाददाता, धनबादइंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आइसीएसइ) की परीक्षा 26 फरवरी से शुरू होगी. पहले दिन हिंदी की परीक्षा 11 बजे से तीन घंटे की होगी. दूसरे दिन 27 फरवरी को अंगरेजी भाषा (पेपर एक) की परीक्षा 11 बजे से होगी. जबकि अंतिम दिन की परीक्षा 30 मार्च को 11 बजे से दो घंटे की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement