मतदाताओं की प्रतिक्रिया: फोटो-14जेएच- अनिल कुमार गुप्ता, यासमीन सिद्दिकी, बिट्टू गुप्ता, रूबी गुप्ता, रश्मि केसरी, मधु ठाकुर, राखी सिंह, मनोज केसरी, जितेंद्र साव, यासमा परवीन, झरिया. हम स्थिर सरकार चाहते है. ताकि झारखंड का विकास हो सके: अनिल कुमार गुप्ता,झरिया.केंद्र में जैसी सरकार है. उसी तरह राज्य में भी सरकार होनी चाहिए. इस लिए एक ही पार्टी को मत दिया.: यासमीन सिद्दिकी, झरिया.स्थायी व मजबूत सरकार बनाना है. इस लिए एक ही पार्टी को हमारे परिवार के लोगों ने वोट दिया.: बिट्टू गुप्ता,झरिया.झारखंड में 14 सालों से खिचड़ी सरकार है. इस सरकार ने झारखंड का विनाश किया है. बदलाव के लिए एक पार्टी को वोट दिया.: रूबी गुप्ता,झरिया.विकास मूलक सरकार को राज्य में लाना है. इस लिए अपना मत एक पार्टी को दिया. : रश्मि केसरी,झरियामैंने ऐसी पार्टी को अपना वोट दिया है. जो युवा पीढ़ी का उत्थान व विकास करेगी. : मधु ठाकुर, झरिया. हमने समस्या को ध्यान में रखकर अपना मत दिया है. वह प्रत्याशी जीतने के बाद झरिया की समस्याओं का हल करेगा.: राखी सिंह, झरिया.झरिया में विकास का क्षय हुआ है. मैंने ऐसी पार्टी को वोट दिया है,जो झरिया का विकास करेगी.: मनोज केसरी, झरिया.झारखंड में विकास करने वाली सरकार की जरूरत है. अपना मत ऐसी ही एक पार्टी को दिया है.जो झरिया व झारखंड को एक नजर से देखेगी. : जितेंद्र साव,झरिया. वैसी सरकार चाहिए ,जो महिलाओं को सुरक्षा व प्रतिष्ठा दिला सके. : यासमा परवीन ,उपर कुल्ही,झरिया.
BREAKING NEWS
चुनाव बाद प्रत्याशियों ने कहा,
मतदाताओं की प्रतिक्रिया: फोटो-14जेएच- अनिल कुमार गुप्ता, यासमीन सिद्दिकी, बिट्टू गुप्ता, रूबी गुप्ता, रश्मि केसरी, मधु ठाकुर, राखी सिंह, मनोज केसरी, जितेंद्र साव, यासमा परवीन, झरिया. हम स्थिर सरकार चाहते है. ताकि झारखंड का विकास हो सके: अनिल कुमार गुप्ता,झरिया.केंद्र में जैसी सरकार है. उसी तरह राज्य में भी सरकार होनी चाहिए. इस लिए एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement