धनबाद: बड़ा अंबोना पैक्स में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है. पैक्स सदस्यों की शिकायत पर जेआर ऑडिटर ने टैक्स ऑडिट कराने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि जेआर ऑडिटर के निर्देश पर डीसीओ ने पैक्स प्रबंधक व अध्यक्ष से अभिलेख उपलब्ध कराने का नोटिस दिया.
लगातार नोटिस के बावजूद पैक्स प्रबंधक व अध्यक्ष द्वारा अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया तो मंगलवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी मंजू विभावरी ने पैक्स को सुपरशीड करने की अनुशंसा की. बताया जाता है कि पैक्स का सामान्य ऑडिट प्रति वर्ष होता है. ऑडिट के आधार पर पैक्स को अनुदान व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती है.
ऑडिट में ही डिपॉजिट व एडवांस की पूरी जानकारी होती है. बड़ा अंबोना पैक्स में जॉनशन टिक्का ने ऑडिट किया था. पैक्स के एक सदस्य की शिकायत पर ऑडिट में ही गड़बड़ी सामने आयी. इसलिए टैक्स ऑडिट (पुन: ऑडिट) कराया जा रहा है. इस संबंध में विभावरी ने कहा कि पैक्स प्रबंधक व अध्यक्ष से अभिलेख की मांग की गयी थी. कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर पैक्स को सुपरशीड करने की अनुशंसा की गयी है. कमेटी भंग होते ही टैक्स ऑडिट कराया जायेगा.