12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपूर्ण विकास के लिए टीक्यूपी पर दें ध्यान : सदय

06 बोक 13 – मंचासीन मुख्य अतिथि व प्राचार्य – सविमंदिर 3 सी में व्यक्तित्व विकास शिविर वरीय संवाददाता, बोकारो विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए टीक्यूपी पर ध्यान देना चाहिए. अर्थात टोटल क्वालिटी परसन. इसके लिए आइ क्यू (इंटेलिजंन्स क्योटेन्ट) का होना जरूरी है. इससे मंेटल टेस्ट में सफलता प्राप्त होती है. उक्त बातें […]

06 बोक 13 – मंचासीन मुख्य अतिथि व प्राचार्य – सविमंदिर 3 सी में व्यक्तित्व विकास शिविर वरीय संवाददाता, बोकारो विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए टीक्यूपी पर ध्यान देना चाहिए. अर्थात टोटल क्वालिटी परसन. इसके लिए आइ क्यू (इंटेलिजंन्स क्योटेन्ट) का होना जरूरी है. इससे मंेटल टेस्ट में सफलता प्राप्त होती है. उक्त बातें विद्या मंदिर तीन सी में आयोजित एक दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोकारो इस्पात संयंत्र के पूर्व महाप्रबंधक सुखनंदन सिंह सदय ने कही. भारतीय ज्ञान मंदिर ट्रष्ट के अध्यक्ष डॉ बीबी कश्यप ने कहा : व्यक्तित्व विकास वर्ग बहुत ही महत्वपूर्ण है. इससे यह पता चलता है कि विद्यार्थी के लिए अपने संपूर्ण विकास के लिए कौन-कौन से कार्य महत्वपूर्ण हैं. मौके पर बोकारो स्टील सिटी कॉलेज प्रो साहेब बहादुर ने भी संबोधित किया. विद्यालय के प्राचार्य राजाराम शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में कई प्रकार के खेल हुए. गणितीय खेल में गौरव कुमार, दीपक कुमार व अर्चिता वर्णवाल, रन कबड्डी में संतोष कुमार, उमाकांत व अनीश और सूर्य नमस्कार प्रतियोगिजा में अनुराग कुमार, दिनेश कुमार ठाकुर, प्रिय रंजन दीपक, केशव महादेव व उमाकांत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. मंच संचालन आचार्य मनोज पाठक व धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी शेषनाथ सिंह ने किया. क्लास 9 से 11 वीं तक के स्टूडेंट्स उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें