11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपर स्पेशियलिटी को ले पटना गये प्राचार्य

धनबाद: सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनने की दिशा में पीएमसीएच के कदम बढ़ने में चार साल लग गये. छह दिसंबर शनिवार को पटना में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की कमेटी के साथ पीएमसीएच प्रबंधन की बैठक होगी. पीएमसीएच सहित 14 मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधि में इसमें भाग लेंगे. पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ पीके सेंगर व डॉ […]

धनबाद: सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनने की दिशा में पीएमसीएच के कदम बढ़ने में चार साल लग गये. छह दिसंबर शनिवार को पटना में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की कमेटी के साथ पीएमसीएच प्रबंधन की बैठक होगी.

पीएमसीएच सहित 14 मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधि में इसमें भाग लेंगे. पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ पीके सेंगर व डॉ सुनील कुमार सिन्हा बैठक में शामिल होने शुक्रवार को धनबाद से रवाना हो गये.

डेढ़ अरब मिलेंगे अस्पताल को : डॉ सेंगर ने बताया कि योजना काफी पुरानी है. लंबे समय के बाद फिर से एक मौका मिला है. फरवरी में पीएमसीएच का चयन तो हुआ था, पर बाद में इसकी जगह रिम्स का चयन हो गया. योजना के तहत पीएमसीएच को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए 150 करोड़ रुपये देना है. इसमें केंद्र सरकार को 120 करोड़ व राज्य सरकार को 30 करोड़ रुपये देना है. अब बैठक के बाद ही तय होगा कि पीएमसीएच को इस योजना का लाभ मिल रहा है, या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें