17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला समेत दो की मौत, दर्जन भर घायल

दर्दनाक. टुंडी के संग्रामडीह में मजदूरों से भरा 407 मालवाहक व ट्रक में टक्करदैनिक मजदूरी कर गोविंदपुर से टुंडी लौट रहे थे लोगमृतकों की पहचान नहीं, घायल पीएमसीएच में भरतीटुंडी. गिरिडीह-गोविंदपुर मुख्य पथ पर संग्रामडीह बरटांड़ के पास मंगलवार को मजदूरों से भरे 407 मालवाहक व ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. हादसे में […]

दर्दनाक. टुंडी के संग्रामडीह में मजदूरों से भरा 407 मालवाहक व ट्रक में टक्करदैनिक मजदूरी कर गोविंदपुर से टुंडी लौट रहे थे लोगमृतकों की पहचान नहीं, घायल पीएमसीएच में भरतीटुंडी. गिरिडीह-गोविंदपुर मुख्य पथ पर संग्रामडीह बरटांड़ के पास मंगलवार को मजदूरों से भरे 407 मालवाहक व ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. हादसे में 407 वाहन पर सवार मजदूरों में से एक महिला व एक पुरुष की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं प्रभु मुर्मू, मंजूरा टुडू, होपन मुर्मू समेत दर्जन भर मजदूर घायल हो गये. मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है. सभी मजदूर टुंडी के विभिन्न इलाकों के हैं, जो गोविंदपुर में दैनिक मजदूरी कर 407 से घर लौट रहे थे. सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची टुंडी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अपनी गाड़ी से धनबाद पीएमसीएच भेजा.गोविंदपुर से टुंडी जा रहे थे मजदूरदुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि टुंडी के सहारपुर, पिदनटांड़, सुंदरपहाड़ी, दलदली, हरला के मजदूर दैनिक मजदूरी कर 407 मालवाहक पर सवार होकर गोविंदपुर से टुंडी लौट रहे थे. जैसे ही 407 वाहन संग्रामडीह बरटांड़ के पास पहुंचा, गिरिडीह की ओर से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में 407 वाहन पर सवार एक महिला व एक पुरुष मजदूर की तत्काल मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पायी थी. दुर्घटनास्थल पर कोहराम मच गया. हर ओर चीख-पुकार मच गयी. भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गये. ग्रामीणों ने घायलों को किसी तरह वाहन से निकाल कर टुंडी पुलिस को सूचना दी. सूचना पाते ही टुंडी पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने अपनी गाड़ी से घायलों को इलाज के लिए धनबाद भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें