धनबाद: क्षेत्रीय मनोरंजन चैनल बिग मैजिक के बिग मेमसाब सीजन – 2 के ऑडिशन के लिए टीवी कलाकार प्रीति चौधरी और प्रियेश सिन्हा रविवार की शाम यहां पहुंचे. ऑडिशन सोमवार को न्यू टाउन हॉल में होगा. इसमें डांस, गाना, पेंटिंग, खाना बनाने से लेकर किसी भी क्षेत्र में रुचि रखने वाली शादीशुदा महिला भाग ले सकती है.
प्रीति और प्रियेश ने पत्रकारों को बताया कि इसमें उम्र बाधक नहीं है. ऑडिशन में 12 महिलाओं को चुना जायेगा और फिर उन्हें फिनाले में भेजा जायेगा. इसके बाद एक को मेमसाब चुन जायेगा. कार्यक्रम बिग मैजिक पर सोमवार से शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे और शाम साढ़े पांच बजे प्रसारित होगा. ऑडिशन के लिए के लिए बिहार-झारखंड के आठ शहरों को चुना गया है. पटना, मुजफ्फरपुर, गया, रांची और जमशेदपुर में ऑडिशन हो चुका है. कल धनबाद की बारी है और इसके बाद हजारीबाग का नंबर आयेगा.
प्रीति ने बताया कि यह पहला मौका है जब वह किसी शो की एंकरिंग करेगी. इस प्रोग्राम के जरिये घरेलू महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा अवसर मिल रहा है. वह इससे पहले कलर्स पर कैरी सीरियल कर चुकी है.
प्रियेश सिन्हा ने बताया कि वे भौजी नंबर वन का एंकरिंग कर चुके हैं. लाफ्टर शो में भी काम कर चुके हैं और अब जल्द ही उनकी तीन भोजपुरी फिल्में आने वाली हैं. ये फिल्में हैं- ‘ प्यार भइल परदेश में’,‘ पीरितिया हो गइल ’और ‘ मेहरारू बिया गोर’.