धनबाद: रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में एएनएम को पेंटा वेलेंट का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें धनबाद सदर की लगभग 40 महिलाएं शामिल हुईं. ट्रेनर जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ बीके गोस्वामी, सदर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ पूनम सिंह, डॉ लक्खी प्रभा भराली थीं. डॉ गोस्वामी ने बताया कि पेंटा वेलेंट आम टीकों की तरह नहीं है.
एक सूई से पांच जानलेवा बीमारियों से बचा जा सकता है, लेकिन ध्यान देना है कि किसी भी तरह से यह बरबाद नहीं हो. यह दवाएं सरकार टारगेटेड बच्चों की संख्या के अनुसार देगी. एक भी वैक्सीन बरबाद करने का मतलब है कि एक बच्चे को टीका से वंचित कर देना. उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी शर्त पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा.