धनबाद: श्रम विभाग कार्यालय में श्रमिकों के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन फॉर्म आ चुका है. इस फॉर्म में अपना एवं बच्चों का ब्योरा लिख कर आवेदन किया जा सकता है. छात्रवृत्ति के तौर पर 1-5 कक्षा तक छात्र को 500, छात्र को 750, 6-8 कक्षा तक छात्र को 750, छात्र को 1000, 9-12 कक्षा तक छात्र को 1000 व छात्र को 1500 रुपये सालाना दी जायेगी. पहली से पांचवीं कक्षा तक सभी छात्र-छात्रओं को छात्रवृत्ति मिलेगी.
जबकि इसके ऊपर की कक्षाओं में केवल मेधावी छात्र-छात्रओं को छात्रवृत्ति मिलती है. इसी तरह स्नातक (बीए, बीएससी, बी कॉम व डिप्लोमा आदि) पर छात्र को 1500, छात्र को 2500, स्नातकोत्तर (एमए, एमएससी, एम कॉम, डिप्लोमा आदि) पर छात्र को 2500 व छात्र को 3000 रुपये मिलेंगे.
मेडिकल व इंजीनियरिंग : मेडिकल व इंजीनियरिंग पर भी छात्र-छात्रओं को वार्षिक छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा. इसमें छात्र को दस हजार व छात्र को 15 हजार रुपये मिलेंगे. इसी तरह स्नातक स्तर पर व्यावसायिक पाठयक्रम के लिए (मेडिकल व इंजीनियरिंग छोड़) छात्र को तीन हजार एवं छात्र को चार हजार रुपये मिलेंगे.