धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज का नामांकन फॉर्म का बना ठोंगा मामले में शुक्रवार को इंक्वायरी कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता उप प्राचार्य नजमा कलीम ने की. पूछताछ में संबंधित कर्मियों ने स्पष्ट कहा कि संबंधित सत्र में जितना फॉर्म रजिस्टर में जमा हुआ, वह सब उपलब्ध है.
कॉलेज से बाहर कोई फॉर्म नहीं गया है. गेट पर डय़ूटी करे वाले गार्ड सहित कई कर्मियों से भी पूछताछ की गयी. इस संबंध में प्रो. नजमा कलीम ने बताया कि कॉलेज से फॉर्म बाहर जाने का कोई साक्ष्य नहीं मिला. सत्र का सब फॉर्म कॉलेज में मौजूद है.
अगर ठोंगा बने फॉर्म में कहीं प्राचार्य, कर्मी का हस्ताक्षर या कॉलेज की मुहर हो तो जरूर दिखाये निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. बैठक में डॉ मीना प्रकाश सहित कई शिक्षक व कर्मी मौजूद थे.