11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेत्र विशेषज्ञों का सम्मेलन 29 से

27 बोक 13 – जानकारी देते डॉ जाहिद सिद्दीकी, डॉ कीर्ति वास, डॉ एस शर्मा, डॉ पीएस कश्यप, डॉ वीरेंद्र कुमार- बोकारो क्लब में देश भर से जुटेंगे दो सौ चिकित्सक संवाददाता, बोकारो29 व 30 नवंबर को दो दिवसीय 12 वां वार्षिक राज्यस्तरीय आपथलमोलोजिकल सम्मेलन बोकारो में होगा. झारखंड राज्य आपथलमोलोजिकल सोसाइटी के बैनर तले […]

27 बोक 13 – जानकारी देते डॉ जाहिद सिद्दीकी, डॉ कीर्ति वास, डॉ एस शर्मा, डॉ पीएस कश्यप, डॉ वीरेंद्र कुमार- बोकारो क्लब में देश भर से जुटेंगे दो सौ चिकित्सक संवाददाता, बोकारो29 व 30 नवंबर को दो दिवसीय 12 वां वार्षिक राज्यस्तरीय आपथलमोलोजिकल सम्मेलन बोकारो में होगा. झारखंड राज्य आपथलमोलोजिकल सोसाइटी के बैनर तले सेक्टर पांच स्थित बोकारो क्लब के बैडमिंटन हॉल के प्रांगण में कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीजीएच निदेशक डॉ एएम केकरे व विशिष्ट अतिथि डॉ एनएस भिंडे करेंगे. सम्मेलन में देश भर से लगभग 200 चिकित्सक जुटेंगे. साथ ही पेपर प्रजेंटेशन भी होगा. यह जानकारी सेक्टर पांच स्थित बोकारो क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में गुरुवार को आयोजन समिति के सचिव डॉ जाहिद सिद्दीकी, डॉ कीर्ति वास, डॉ एस शर्मा, डॉ पीएस कश्यप, डॉ वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दी. 14 सत्र का होगा सम्मेलन : बताया कि सम्मेलन में दिल्ली से डॉ देवेंद्र सूद, डॉ अभिषेक डागर, मदुरै से डॉ कृष्णा दास, रांची से डॉ बीपी कश्यप, डॉ भारती कश्यप विशेष रूप से व्याख्यान देंगे. साथ ही अन्य राज्यों से भी चिकित्सक पहुंचेंगे. जो नेत्र चिकित्सा से जुड़े नये शोध के बारे में चिकित्सकों को जानकारी देंगे. साथ ही नयी नेत्र समस्या व निदान पर भी चर्चा करेंगे. सम्मेलन दो दिनों में 14 सत्रों में संचालित होगा. प्रथम दिन आठ सत्र व दूसरे दिन छह सत्र होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें