धनबाद. विभावि द्वारा 19 सितंबर 2014 को करायी गयी पीएचडी की इंट्रेंस का रिजल्ट घोषित समय से 15 दिन बाद भी जारी नहीं किया जा सका. विवि ने दावा था कि रिजल्ट 11 नवंबर तक घोषित कर दिया जायेगा. रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थी काफी बेचैन हैं. अभ्यर्थी बार-बार विवि से संपर्क कर रहे हैं. रिजल्ट तैयार का दावा : विवि के परीक्षा नियंत्रक का दावा है कि रिजल्ट तैयार हो चुका है. कुछ तकनीकी कारणों से जारी होने में विलंब हो रहा है. दरअसल रिजल्ट घोषित करने से पहले उसे परीक्षा पर्षद में लाना होगा. चुनाव तथा वीसी मीट की तैयारी को लेकर परीक्षा पर्षद की बैठक नहीं हो पा रही है. चुनाव के तुरंत बाद बैठक होगी, जिसके बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा. पैरवी से तबाह हंै अधिकारी : चर्चा है कि रिजल्ट के लिए पैरवी से अधिकारियों की चैन हराम है. सबसे अधिक पैरवी छात्र संगठन की ओर से हो रही है, जबकि इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की पैरवी सुनने के पक्ष में विवि नहीं है. इन्हीं लाचारी को लेकर रिजल्ट में विलंब हो रहा है. इस बारे में विवि अधिकारियों ने पूछने पर हंस कर मामले को टालते हुए दावा करते हैं कि पैरवी चाहे जितनी है, रिजल्ट उन्हीं की होगी जिसकी होनी चाहिए. इस मामले में सिफारिश की कहीं जगह ही नहीं बनती. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक बड़े अधिकारी ने बताया कि 11-12 दिसंबर तक रिजल्ट घोषित हो जायेगा.
BREAKING NEWS
15 दिन बाद भी जारी नहीं हो सका पीएचडी का रिजल्ट
धनबाद. विभावि द्वारा 19 सितंबर 2014 को करायी गयी पीएचडी की इंट्रेंस का रिजल्ट घोषित समय से 15 दिन बाद भी जारी नहीं किया जा सका. विवि ने दावा था कि रिजल्ट 11 नवंबर तक घोषित कर दिया जायेगा. रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थी काफी बेचैन हैं. अभ्यर्थी बार-बार विवि से संपर्क कर रहे हैं. रिजल्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement