13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर अभियान : मतदाताओं की राय

22 बोक 23 – जोश थॉमसहमारा अधिकार है मतदान मतदान हमारा अधिकार है. जो अच्छे व खराब सरकार बनाने में सहायक सिद्ध होता है. आज झारखंड को बेहतर शिक्षण संस्थान की जरूरत है. इससे न केवल सभ्य समाज का निर्माण कर सकता है, बल्कि विकास को गति दे सकता है.जोश थॉमस, प्राचार्य, जीजीपीएस, सेक्टर पांच22 […]

22 बोक 23 – जोश थॉमसहमारा अधिकार है मतदान मतदान हमारा अधिकार है. जो अच्छे व खराब सरकार बनाने में सहायक सिद्ध होता है. आज झारखंड को बेहतर शिक्षण संस्थान की जरूरत है. इससे न केवल सभ्य समाज का निर्माण कर सकता है, बल्कि विकास को गति दे सकता है.जोश थॉमस, प्राचार्य, जीजीपीएस, सेक्टर पांच22 बोक 24 – राकेश कुमारनहीं है कोई ट्रामा सेंटर की व्यवस्था14 वर्ष बीत गये झारखंड बने. आज तक कोई ढंग का अस्पताल नहीं खुल सका. सरकारी स्तर पर ट्रामा सेंटर नहीं है, जिससे दुर्घटनाग्रस्त लोगों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके. सही मतदान करके हम समस्याओं से मुक्त हो सकते हैं. राकेश कुमार, दवा व्यवसायी, चास 22 बोक 25 – संजय कुमारविद्यार्थियों का पलायन लगातार जारीझारखंड में अच्छी शिक्षा के लिए लगातार पलायन हो रहा है. 14 वर्षों में ऐसी कोई शिक्षा नीति नहीं बनी. इससे विद्यार्थियों का पलायन रोका जा सके. मतदान करके हम स्थायी सरकार दें. इन सुविधाओं को मांगे, ताकि प्रदेश का विकास हो सके. संजय कुमार, शिक्षक, को-ऑपरेटिव कॉलोनी22 बोक 26 – कुमार संजयनहीं लगें कोई भी उद्योग झारखंड में कई ऐसे प्रोजेक्ट है. जो सरकार की नीति के कारण जमीन पर नहीं उतर पा रहे हैं. इससे न केवल विकास ठप है. बल्कि बेरोजारी भी बढ़ रही है. हमें इससे निजात पाना है, तो मतदान बेझिझक करना होगा. ताकि सही सरकार बन सके.कुमार संजय, व्यवसायी, सिटी सेंटर, सेक्टर चार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें