झरिया: माकपा पोलित ब्योरा सदस्य सह सांसद वृंदा करात की ओर से स्मिता गुप्ता के नेतृत्व में 25 से 27 जून तक शोधकर्ताओं की टीम धनबाद व झरिया के अग्नि व भू धंसान प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी.
बीसीसीएल द्वारा सूचना अधिकार कानून के तहत जानकारी नहीं दिये जाने पर 25 जून को मदन लाल खन्ना केंद्रीय मुख्य सूचना आयोग में अपील के लिए दिल्ली जायेंगे. उक्त जानकारी रविवार को झरिया देशबंधु के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में झरिया कोल फिल्ड बचाव समिति के पदाधिकारियों ने दी.
कहा कि यदि कोयला निकालना है, तो यहां के लोगों को पूरा मुआवजा देना होगा. कोयला के साथ जनता का भी उत्तरदायित्व सरकार व बीसीसीएल पर है. इस दौरान उत्तराखंड त्रसदी में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, शिव बालक पासवान, मदनलाल खन्ना, मुरारी शर्मा, पिनाकी राय, लुकमान, मुन्ना खान, राजू, संतोष, रामकृष्ण पासवान, आशीष आदि थे.