धनबाद. डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चरकीटांड़ (बाघमारा) के प्रधान शिक्षक इंदु कुमार पासवान से जवाब-तलब किया है. उन्हें 24 घंटे में जवाब देना है. श्री पासवान के भाई स्व विजय कुमार पासवान की पत्नी संगीता कुमारी ने आरोप लगाया था कि उससे एसएसए की राशि लेकर इंदु कुमार पासवान ने काम पूरा नहीं कराया. सनद हो कि स्व विजय की सड़क दुर्घटना में 24 जून, 2014 को मौत हो गयी थी. वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मुरलीडीह में प्रधान शिक्षक के पद पर तैनात थे. अपने सेवाकाल के दौरान ही उन्होंने 12 लाख दो हजार 333 रुपये निकाल लिये थे. इसमें से उन्होंने सात लाख 30 हजार 700 रुपये का काम कराया. संगीता ने आरोप लगाया है कि पति की मौत के बाद शेष निर्माण पूरा करने के लिए इंदु ने उनसे चार लाख रुपये लिये थे, जबकि निर्माण कार्य केवल एक लाख 10 हजार 751 रुपये का ही कराया. इस तरह बची हुई राशि दो लाख 89 हजार 249 रुपये इंदु के पास हैं. यह राशि एवं भाई की सेवा पुस्तिका वापस नहीं करने पर डीएसइ श्री सिंह ने प्रधान शिक्षक इंदु कुमार पास को निलंबित करने की चेतावनी दी है. श्री सिंह ने धोखाधड़ी एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराने की भी बात कही है.
BREAKING NEWS
प्रधान शिक्षक से डीएसइ ने मांगा स्पष्टीकरण
धनबाद. डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चरकीटांड़ (बाघमारा) के प्रधान शिक्षक इंदु कुमार पासवान से जवाब-तलब किया है. उन्हें 24 घंटे में जवाब देना है. श्री पासवान के भाई स्व विजय कुमार पासवान की पत्नी संगीता कुमारी ने आरोप लगाया था कि उससे एसएसए की राशि लेकर इंदु कुमार पासवान ने काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement