17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद से पवन व झरिया से रुस्तम होंगे मासस प्रत्याशी

फोटो- मासस केंद्रीय समिति की बैठक में आनंद, अरूप, रुस्तम, हलधर व अन्यकेंद्रीय समिति की बैठक में चार प्रत्याशियों की सूची जारीटुंडी व बाघमारा में भी उम्मीदवार खड़ा करेगी पार्टीबलियापुर. मासस ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की. गुरुदास भवन कुसमटांड़ में आज हुई मासस केंद्रीय समिति की […]

फोटो- मासस केंद्रीय समिति की बैठक में आनंद, अरूप, रुस्तम, हलधर व अन्यकेंद्रीय समिति की बैठक में चार प्रत्याशियों की सूची जारीटुंडी व बाघमारा में भी उम्मीदवार खड़ा करेगी पार्टीबलियापुर. मासस ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की. गुरुदास भवन कुसमटांड़ में आज हुई मासस केंद्रीय समिति की बैठक में धनबाद, झरिया, टुंडी व बरही विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार का एलान किया गया. धनबाद से पार्टी ने पवन महतो, झरिया से रुस्तम अंसारी, टुंडी से टेकलाल महतो व बरही से राजेंद्र कुमार भुइयां को टिकट दिया है. बैठक में पार्टी अध्यक्ष सह सिंदरी से प्रत्याशी आनंद महतो ने कहा कि झारखंड गठन के 14 वर्ष पूरे होने के बावजूद आम जनता को उसका हक नहीं मिल पाया है. भाजपा, कांग्रेस को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. जनता अवसरवादी ताकतों से सावधान रहे. निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि मासस के नेतृत्व में ही झारखंड का विकास संभव है. एके राय के सोच का शोषण मुक्त झारखंड बनना है. उन्होंने तमाम दलित, शोषित, श्रमजीवी से मासस को वोट देने की अपील की. एक सवाल के जवाब में श्री चटर्जी ने कहा कि मासस निरसा, सिंदरी, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा से उम्मीदवार उतारेगी. बोकारो, चंदनकियारी व बाघमारा से प्रत्याशी की घोषणा अगली बैठक में की जायेगी. बैठक में चुनाव संचालन समिति का भी गठन किया गया, जिसमें आनंद महतो, हलधर महतो, अरूप चटर्जी, निताई महतो, मिथिलेश सिंह, दिल मोहम्मद, देवचंद्र महतो, दिलीप तिवारी, शंभु मुखर्जी शामिल है. उम्मीदवारों की सूचीपवन महतो : धनबाद विधान सभारुस्तम अंसारी : झरियाटेकलाल महतो : टुंडीराजेंद्र कुमार भुइयां : बरही

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें