धनबाद.
धनबाद लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो गयी है. इसके साथ ही नामांकन पत्रों की बिक्री भी शुरू हो गयी. पहले दिन 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा. लेकिन, किसी भी प्रत्याशी ने सोमवार को नामांकन दाखिल नहीं किया. सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने बताया कि सामान्य वर्ग के लिए प्रति नामांकन पत्र का मूल्य 25 हजार रुपए तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 12500 रुपए निर्धारित है. आज सामान्य वर्ग में 14, अनुसूचित जाति में तीन तथा अनुसूचित जनजाति में एक व्यक्ति ने नामांकन पत्र खरीदा. आज धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो, कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के अलावा कई प्रत्याशियों के नाम पर नामांकन पत्र खरीदा गया. नकद राशि के आधार पर नामांकन पत्रों की बिक्री कार्यालय अवधि के दौरान कलेक्ट्रेट में की जा रही है. बिक्री काउंटर पर जिला पंचायती राज विभाग के प्रधान सहायक रमेश कुमार तिवारी, शंभु महतो, नंदलाल चौहान मौजूद थे.शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक :
देश के विकास में दो अपना योगदान हर हाल में करो मतदान, लोकतंत्र की है पहचान मत मतदाता और मतदान, चाहे हो नर या नारी मतदान है सबकी जिम्मेदारी, युवा शक्ति के तीन काम शिक्षा, सेवा और मतदान लिखे तख्तियां हाथों में लेकर शिक्षक सड़कों पर निकले और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. बीएसएस बालिका उच्च विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने जागरूकता अभियान स्कूल के पोषण क्षेत्र में चलाया. लोगों से अपने घरों से निकल कर मतदान करने की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है