धनबाद: इग्नू सेंटर बंद करने की साजिश हो रही है. रिजनल डायरेक्टर, रांची ने कॉलेज की इग्नू की पूरी टीम को बदलने को कहा है. लेकिन क्यों , साफ नहीं किया जा रहा है. यह बात पीके राय कॉलेज प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने सोमवार को पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि एक अप्रैल रिजनल सेंटर देवघर से बदल कर रांची हो गया है, तब से ऐसी बातें सामने आ रही है.
17 अप्रैल को वह खुद भी कॉलेज पहुंचे थे, तब उन्होंने दो शिक्षकों के साथ गलत शब्द का प्रयोग भी किया. वहीं इग्नू को-ऑर्डिनेटर प्रो एसकेएल दास ने कहा कि एक स्टूडेंट आयी थीं. उनके साथ कभी गलत व्यवहार नहीं हुआ. उलटा हमारे ऊपर ही वह बेवजह बरस पड़े. एक पुराने मामले को लेकर उन्होंने ऐसा फरमान दिया है.
मेरे अबतक के कार्यकाल में सेंटर काफी बेहतर चला और स्टूडेंट्स को भी उसका लाभ मिला. हर वर्ष करीब 14 सौ बच्चे एडमिशन ले रहे हैं, इसके बावजूद इसे बंद करने की साजिश चल रही है. इसके पीछे आरडी रांची का कुछ अपना गलत मकसद है. लड़कियों को भी कोई परेशानी नहीं है. इससे स्टूडेंट्स काफी आक्रोशित हो सकते हैं.