टुंडी विधानसभा क्षेत्र का मैप भी लगा लेंफोटो, मथुरा, सबाटुंडी. टुंडी विधानसभा के चुनाव में हमेशा कांटे की लड़ाई होती रही है. वर्ष 1985 में भाजपा के सत्यनारायण दुदानी ने कांग्रेस के उदय कुमार सिंह को काफी कम मतों के (24) अंतर से पराजित किया था. उदय कुमार सिंह ने रिकाउंटिंग की मांग की थी. अपील ठुकराये जाने के बाद मामला हाईकोर्ट में गये थे. रिकाउंटिंग में उदय कुमार सिंह 17 मतों से विजयी हुए थे. पुन: वर्ष 1990 में विनोद बिहारी महतो ने कांग्रेस के ही उदय कुमार सिंह को मात्र दो सौ निन्यानवे वोटों से पराजित किया था और 1995 में डा सबा अहमद ने उन्हें दो हजार तीन सौ तैंतीस मतों से हराया था. इस प्रकार 2000 तक कांग्रेस मुख्य लड़ाई में शामिल रही. अपवाद रहा 2005 का चुनाव : वर्ष 2000 के विस चुनाव में डॉ सबा अहमद ने मथुरा प्रसाद महतो को मात्र एक सौ चौवन मतों से पराजित किया, फिर 2009 में कड़ी लड़ाई के बीच मथुरा प्रसाद महतो ने डॉ सबा अहमद को लगभग नौ सो मतों से पराजित किया. इस प्रकार टुंडी विधान सभा चुनाव में हमेशा कांटे की लड़ाई होती रही है. सिर्फ 2005 का विस चुनाव अपवाद था, जब झामुमो के मथुरा प्रसाद महतो ने राजद के डॉ सबा अहमद को 25 हजार से भी अधिक मतों से पराजित किया था. बदलेगी तसवीर : झामुमो से मथुरा प्रसाद महतो एवं झाविमो से डॉ सबा अहमद यहां के प्रत्याशी घोषित किये जा चुके हैं. इस सीट के आजसू-भाजपा गंठबंधन के तहत आजसू कोटे में जाने की चर्चा है. इस तरह एक बार फिर कांटे की लड़ाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. देखने की बात होगी कि फिर लड़ाई मथुरा प्रसाद महतो एवं डॉ सबा अहमद के बीच होगी या नमो लहर पर सवार गंठबंधन प्रत्याशी कोई गुल खिलायेगा.
BREAKING NEWS
कांटे की लड़ाई में फंसती रही है टुंडी
टुंडी विधानसभा क्षेत्र का मैप भी लगा लेंफोटो, मथुरा, सबाटुंडी. टुंडी विधानसभा के चुनाव में हमेशा कांटे की लड़ाई होती रही है. वर्ष 1985 में भाजपा के सत्यनारायण दुदानी ने कांग्रेस के उदय कुमार सिंह को काफी कम मतों के (24) अंतर से पराजित किया था. उदय कुमार सिंह ने रिकाउंटिंग की मांग की थी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement